Explore Now
Events
 
 
Talent
Talent
 
 
बच्चों ने पेंटिंग बना कर दिया पर्यावरण बचाने का संदेश
सोसायटी फ़ॉर स्पोर्ट्स एन्ड कल्चरल एडवांसमेंट (SSCS) की ओर से बुधवार को नोएडा स्टेडियम में 8 वीं इंटर स्कूल ड्राइंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। नोएडा अथॉरिटी और रोटरी क्लब के सहयोग से आयोजित चैंपियनशिप में करीब 32 स्कूलों के 400 बच्चों ने भाग लिया। अथॉरिटी के एसीईओ आर के मिश्रा और एसपी सिटी सुधा सिंह ने विजेता बच्चों को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।

विश्व विकलांग दिवस के उपलक्ष्य में हुई इस प्रतियोगिता में पहली से 12 वी कक्षा तक के बच्चों के लिए 4 कैटेगरी बनाई गई थी। प्रत्येक कैटेगरी में पर्यावरण, संस्कृति और विभिन्न मुद्दों से जुड़े 3-3  विषय दिए गए थे। जिनमें से किसी एक टॉपिक पर बच्चों को पेंटिंग बनानी थी।  

इस प्रतियोगिता में प्री प्राइमरी कैटेगरी में एम ई टी स्कूल सेक्टर 8 की साहिबा पहले, असीसी कॉन्वेंट की आयुषी रघुवंशी दूसरे और एम ई टी सेक्टर 8 का मोहम्मद आदिल तीसरे स्थान पर रहा। प्राइमरी कैटेगरी में संस्कार स्कूल की छात्रा ऋतु कुमारी ने पहला, असीसी कॉन्वेंट की सृष्टि शर्मा ने दूसरा और संस्कार स्कूल की वैष्णवी ने तीसरा स्थान हासिल किया।

जूनियर कैटेगरी में महामाया बालिका इंटर कॉलेज की रेनू वर्मा ने पहला और सजल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं एसएससीए लाइब्रेरी क्लब के अभिषेक कुमार ने तीसरा पुरस्कार जीता। सीनियर कैटेगरी में पहले स्थान पर असीसी कॉन्वेंट की निकिता शर्मा पहले और रितिका शर्मा दूसरे स्थान पर रही। वहीं उत्तराखण्ड पब्लिक स्कूल साहिल रावत तीसरे स्थान पर रहा। कार्यक्रम में चौथे स्थान से 10 वे स्थान पर बच्चों को भी प्रोत्साहन पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। 

प्रतियोगिता में जज की भूमिका अनुराधा और पूजा श्रीवास्तव ने निभाई। इस मौके पर सोसायटी की अध्यक्ष विमलेश शर्मा, संयोजक इंद्रा चौधरी, उपाध्यक्ष राजेश्वरी त्यागराजन, कोषाध्यक्ष नरेंद्र कुच्छल, सह सचिव दिनेश भारद्वाज, सुभाष अग्रवाल, कंचन श्रीवास्तव, सुनीता खटाना, प्रो मिर्जा बेग, अलका भट्ट, देवेंद्र, बिपिन बंसल और विनय सिसौदिया मौजूद रहे। 
------------------------
डॉ निमेश कुमार
आर्ट, को कॉर्डिनेटर 
9818302106